चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- मनोहरपुर। ऊंधन गांव में घर के छत से गिरकर 50 वर्षीय सुभाष चेरोवा की मौत हो गई। घटना बीते बुधवार शाम की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चेरोवा घर में काम करने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर गंभीर चोट आने के बाद परिजनों ने तत्काल उन्हें मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए राउरकेला ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...