चक्रधरपुर, अगस्त 25 -- आनंदपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के पुराना मनोहरपुर गांव के काली मंदिर स्थित सोलर युक्त जलमीनार पिछले कई दिनों से खराब था। प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर खराब जलमीनार को बनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुराना मनोहरपुर के काली मंदिर का सोलर युक्त जलमीनार काफी दिनों से खराब हो गया था। जिसके चलते मंदिर में पूजा करने आये लोगो को पानी का काफी दिकत होता था। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को भी पानी की समस्या झेलना पड़ता था। वही समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सक्तिकुंज को जानकारी दिया गया। वही सूचना मिलते ही बीडीओ सक्तिकुंज ने निरीक्षण कर खराब सोलर युक्त जलमीनार को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया। खराब जलमीनार बन जाने से ग्रामीणों में हर्ष की माहौल है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सक्तिकुंज का आभा...