बगहा, जुलाई 5 -- बगहा। वाल्मीकिनगर के गोनौली व गोंडार के बीच मनोर नदी पर करीब 29 करोड़ की लागत से पुल का नर्मिाण होगा। पुल के नर्मिाण हो जाने से चंपापुर गनौली पंचायत के गनौली, गोडार सहित करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों का सीधा संपर्क प्रखंड मुख्यालय से हो जाएगा एवं लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। वाल्मीकि नगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि पूल नर्मिाण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया जारी हो चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही पूल नर्मिाण को लेकर कवायद शुरू की जाएगी। गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान गोडार व चंपानगर के लोगों ने मनोर नदी पर पुल नर्मिाण को लेकर आंदोलन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...