कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के हर्रायपुर गांव की मीना देवी ने बताया कि उसकी 12 साल की बेटी अनामिका मानसिक रूप से कमजोर है। पीड़िता की मानें तो शुक्रवार को वह छोटे बेटे का इलाज कराने कंजापर गांव गई थी। लौटकर आने पर पता चला कि मनोरोगी बेटी घर से लापता है। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर एसपी राजेश कुमार ने भी इंटरनेट मीडिया पर गुमशुदा की तस्वीर प्रसारित की है। लोगों से अपील की है कि किशोरी के बाबत कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस विभाग को खबर की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...