उन्नाव, अक्टूबर 10 -- उन्नाव। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में जागरुक किया। इसदौरान मानसिक बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को परामर्श के साथ दवाएं भी वितरित की गईं। एक दौर था जब लोग केवल शारीरिक बीमारियों से डरते थे, अब मन की बीमारियां भी उतनी ही गंभीर रूप से उभर रही हैं। तनाव, चिंता, अवसाद और अकेलापन अब हर उम्र और वर्ग के लोगों में आम हो चुके हैं। ऐसे में लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसके तहत शुक्रवार को अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सदर विधायक पंकज ग...