रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता सूबेदार स्वर्गीय शेर सिंह धामी की स्मृति में आयोजित चतुर्थ फुटबॉल टूर्नामेंट का चौथा मैच मनोज 11 व दिनेशपुर के बीच खेला गया। जिसमें मनोज 11 ने 3-1 से दिनेशपुर को हराकर जीत हासिल की। शनिवार को लोहियाहेड के गांधी मैदान में आयोजित मैच के मुख्य अतिथि चम्पावत के जिलाध्यक्ष गांविद सिंह सामंत व भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत रहे। दोनों नेताओं ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। मनोज 11 के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए तीन गोल किए। जबकि दिनेशपुर की टीम एक ही गोल कर सकी। यहां आयोजक जिला पंचायत सदस्य सूरज धामी, गौरव नेगी, राम सिंह धौनी, प्रकाश सिंह बोहरा, अशोक पाल, नवीन चौहान, भुवन चंद्र पांडे, प्रमोद गड़कोटी, दीपक मेहरा, महेश ज्याला, हरीश रु...