रुद्रपुर, मई 21 -- सितारगंज। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को कथावाचक रामचन्द्र राय ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा। रामचन्द्र राय ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जनपद के एकमात्र स्टेडियम का नाम अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त खिलाड़ी मनोज सरकार के नाम से है। मनोज सरकार राज्य का गौरव हैं। स्टेडियम का नाम बदलने से जनभावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने स्टेडियम का नाम यथावत रखने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...