बगहा, नवम्बर 6 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर विधानसभा के वाल्मीकिनगर में दल्लिी भाजपा सांसद सह अभिनेता सह गायक मनोज तिवारी ने जदयू प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के समर्थन में गुरुवार को रोड शो किया। इस मौके पर वाल्मीकि नगर में लोगों का जनसैलाब उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क पर उमड़ पड़ा। रोड शो की शुरुआत वाल्मीकि नगर के हवाई अड्डा चौक से हुई, जो वाल्मीकि नगर के मुख्य मार्ग में टंकी बाजार, तीन आर डी पुल चौक, गोल चौक, लक्ष्मीपुर चौक, चंपापुर बाजार से होते हुए थरुहट की राजधानी हरनाटांड, सेमरा समेत अन्य क्षेत्रों में रोड शो के लिए निकल गई। उनका काफिला वापसी के दौरान नौरंगिया, भेड़िहारी के रास्ते वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा पहुची। नौरंगिया और भेड़िहारी में एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।उनका ...