रांची, नवम्बर 10 -- खूंटी, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को शहर के पिपराटोली स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला मंत्री राजीव झा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठन की योजनाओं, गतिविधियों एवं आगामी अभियानों की जानकारी दी। इस अवसर पर खूंटी नगर मंत्री के रूप में मनोज गुप्ता की घोषणा की गई। नए मंत्री का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, शिवराज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, जिला सह मंत्री एम.पी. सिंह, बजरंग दल के संयोजक मनीष कुमार सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का समापन संगठन की एकता, सेवा और राष्ट्र समर्पण के सं...