दरभंगा, नवम्बर 8 -- गौड़ाबौराम। माकपा माले नेता मनोज यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना से गौड़ाबौराम अंचल के तेनुआ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मनोज की वृद्ध मां शांति देवी व विधवा जयमाला के क्रंदन भरे चीत्कार से राह चलते लोगों का भी कलेजा फटने लगता था। मनोज की विधवा जयमाला अपने दो छोटे-छोटे बच्चों प्रियांशु (3) व रुचि (2) को कलेजे से सटाये कहती है, बाबू बीती रात आठ बजे फोन किया था कि सुपौल बाजार में हूं, मछली लेकर आ रहा हूं। देर रात फोन पर सूचना मिली कि मनोज को अस्पताल लाया गया है। सुबह उनकी लाश मिली। माकपा माले के एरिया सचिव रह चुके मनोज के तेनुआ स्थित आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए सैकड़ों लोग जमा थे। भाकपा माले नेता रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता मनोज को लाल सलामी देने के साथ उनकी शवयात्रा की जुगाड़ में ज...