चम्पावत, नवम्बर 8 -- चम्पावत। देवीधुरा जीआईसी के छात्र मनोज बिष्ट का क्रॉस कंटी रेस में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। मनोज ने तीन हजार और 1500 मीटर रेस में राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया था। मनोज खेल शिक्षिका शकुंतला बोहरा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके अलावा इसी स्कूल के मयंक नाथ ने भी राज्य स्तर में सौ और 200 मीटर रेस में जिले का प्रतिनिधित्व किया। उनकी सफलता पर प्रधानाचार्य भावना आर्य समेत सभी शिक्षकों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...