पौड़ी, अगस्त 14 -- राजकीय शिक्षक संघ जनपद पौड़ी की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं अधिवेशन आयोजित हुआ। इस दौरान संघ की पौड़ी ब्लॉक की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें मनोज कुमार बिष्ट अध्यक्ष चुने गए। राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में आयोजित अधिवेशन का मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के संरक्षक जसवाल रावत, डीपीओ अरविंद कुमार व प्रधानाचार्य बीपी डोभाल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में भगवान सिंह नेगी, महानंद प्रकाश कोहली, धरम सिंह व स्वेता बिष्ट रौतेला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे। डीपीओ अरविंद कुमार ने शिक्षकों को एआई और चैट जीपीटी जैसे साधनों का प्रयोग करते हुए शिक्षा में नई गुणवत्ता लाने एवं छात्रों को उससे जोड़ने की बात कही। इस दौरान द्वितीय सत्र मे ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। अध्यक्...