पटना, दिसम्बर 1 -- मनेर थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव के पास रविवार को आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंघाड़ा निवासी प्रयाग साव के पुत्र राम बहादुर साव (47) के रूप में हुई है। युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार के बीच कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि बहादुर साव शौच के लिए जा रहे थे। आहर में पैर फिसलने के कारण वह डूब गए। देर शाम परिजन उनकी तलाश में काफी जगह पर खोजबीन की। इसी दौरान आहर से रामबहादुर साव का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...