उत्तरकाशी, मई 19 -- उत्तरकाशी। मनेरी पुलिस ने चरस तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 602 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस से चरस परिवहन में प्रयुक्त युवक की मोटरसाइकिल को सीज किया है। बरामद चरस की कीमत एक लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल के नेतृत्व में चौकी भटवाड़ी कोतवाली मनेरी पुलिस टीम ने गत रविवार रात चेकिंग के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार्सू बैण्ड के पास से 29 वर्षीय हरीश चौहान पुत्र राम सिंह चौहान निवासी ग्राम भुक्की उत्तरकाशी को मोटरसाइकिल से चरस ले जाते पकड़ा। आरोपित के विरुद्ध कोतवाली मनेरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भटवाड़ी निखिल देव चौधरी और कांस्टेबल सन्दीप भट्ट शामिल रहे। फोटो 03- मनेरी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।...