उत्तरकाशी, अक्टूबर 14 -- विकासखण्ड पुरोला के समस्त ग्राम प्रधानों ने मनरेगा कार्य प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर खण्ड विकास अधिकारी पुरोला सुरेश चौहान के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन भेजा है। प्रधानों ने मांग की है कि मनरेगा की कार्यप्रणाली को पांच वर्ष पूर्व की तरह फिर से लागू किया जाए, जिससे कार्य संचालन सुचारु हो सके। ज्ञापन में प्रधानों ने कहा कि वर्तमान में मनरेगा में उपस्थिति ऑनलाइन प्रणाली से दर्ज की जा रही है, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या के कारण मजदूरों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है, जिससे मजदूरी भुगतान में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। उन्होंने इस व्यवस्था को पुनः ऑफलाइन करने की मांग की। प्रधानों ने यह भी कहा कि मनरेगा के तहत 80 प्रतिशत कार्य भूमि विकास से संबंधित हों तथा पहाड़ी ढाल वाले क्षेत्रों म...