बदायूं, जनवरी 24 -- बदायूं। नगर की प्रीत बिहार कालौनी स्थित हार्टफुलनेस मेडीटेशन सेंटर पर आदि गुरु महात्मा श्री रामचंद्र महाराज फतेहगढ़ का 153 वां जन्म दिवस हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। जिला प्रोवेशन अधिकारी अभय कुमार ने कहा मनुष्य पर संगति का असर पड़ता है, ऐसे में ध्यान केंद्र पर सामूहिक ध्यान सत्र में प्रतिभाग करने से सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण होकर हम अपने अंत: करण से जुड़ने लगते हैं। उन्होंने हार्टफुलनेस सफाई अभ्यास पर विचार रखते हुए कहा इसके माध्यम से हम हृदय पर पड़ने वाले वैचारिक बोझ जो सूक्ष्म रूप से हमें प्रभावित करते है, उनसे छुटकारा मिल सकता है। जिला समन्वयक लाखन सिंह ने बताया महात्मा रामचंद्र को पूरे विश्व में लाला जी के नाम से भी जाना जाता है। जोनल कोआर्डिनेटर अनुज सक्सेना ने कहा कि लाला जी द्वारा मानव जाति के कल्याण के लिए...