सुपौल, जून 8 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि/एक संवाददाता प्रखंड की रामपुर पंचायत के लालपुर ब्राह्मण टोला स्थित सरोजनी शक्ति निवास परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन शुक्रवार देर शाम हो गया। समापन सत्र में स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू सहित इलाके के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य शामिल हुए। वहीं कथा श्रवण करने खासकर महिलाएं सैकडों की संख्या में शामिल हुईं। मुख्य कथावाचक आचार्य ज्योतिष झा ने श्रीकृष्ण एवं उनके सखा सुदामा प्रसंग का वर्णन कर कथा का समापन किया। कहा कि मनुष्य को भाव से भगवान मिल जाते हैं, जहां भाव है वहां भगवान का वास होना तय है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से रोग, द्वेष व विकारों से मुक्ति मिलती है, वहीं विजय, यश, कृति व सुख शांति की प्राप्ति होती है। कथा श्रवण से मूक्ति के द्वार खुलते हैं।...