हरिद्वार, नवम्बर 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। चिन्मय डिग्री कॉलेज में जिला चिकित्सालय की ओर से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय के सोशल वर्कर विनोद कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2007-08 में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को शुरू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य तंबाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाना है। बताया कि तंबाकू की लत मनुष्य को खोखला बना देती है। तंबाकू शरीर के प्रत्येक अंगों को प्रभावित करने के साथ साथ मनुष्य के संपूर्ण स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...