समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- पूसा। बिहार की अभिनेत्री सोनल झा ने कहा कि मनुष्य की भावनायें अभिनय का मूलमंत्र है। इसमें शिक्षा का अहम योगदान है। वे डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि में नव नामांकित छात्रों के लिए जारी दीक्षारंभ कार्यक्रम के दौरान छात्रों में अभिनय कौशल एवं अन्य सॉफ्ट स्किल के विकास पर आयोजित समारोह में बोल रही थी। थियेटर से जुड़े अभिनेता जावेद अख्तर ने थियेटर की बारीकियों को समझाते हुए कहा कि कला प्रदर्शन चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके लिए कलाकारों को उसके किरदार को समझना पड़ता है। इसमें दिल व दिमाग की एकाग्रता की भूमिका अहम है। थिएटर आर्टिस्ट एवं नृत्यांगना मोना झा ने नृत्य की बारिकियों से अवगत कराया। बाद में कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय ने दीक्षारंभ के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि बदलते समय में युवाओं में अनुशासन के साथ सभ्यता व ...