बगहा, मई 12 -- बेतिया। मनुआपुल थाना क्षेत्र के रायधुरवा गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। घटना रविवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। मृतक रायधुरवा वार्ड 08 निवासी लालबाबू बैठा के पुत्र दुर्गेश कुमार (15) थे । थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया फंदे से लटककर दुर्गेश की मौत हुई है। मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि दुर्गेश शेखधुरवा राजकीय बुनियादी विद्यालय में पढ़ाई करता था। विगत डेढ़ माह से मानसिक रूप से बीमार था। रविवार को परिजन घर पर नहीं थे तभी उसने आत्महत्या कर ली। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मनुआपुल थाने की पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...