हजारीबाग, अगस्त 21 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ़ इडिया का रिजल्ट बुधवार को घोषित हुआ। जिसमें हजारीबाग के मनीष कुमार ऑल इंडिया में 36 वां रैंक प्राप्त कर कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बन गए। इसमें हजारीबाग चैप्टर अन्नदा कालेज कैंपस कमर्स ब्लॉक का सेंटर भी शामिल है। यहां अध्ययन करने वाले पवन कुमार यादव, नमन राज शर्मा आर्यन कुमार सिन्हा, अपूर्वा गोयल और रेणु कुमारी कॉस्ट एंड मेनेजमेंट अकाउंटेंट बन गए। ग्रुप परीक्षा में अंकुर गुप्ता, हर्षित मोदी, तेजस्वी, सुप्रिया भरद्वाज, रमेश कुमार पहाड़ी सफल हुए। इसके अलावा तीन छात्र पल्लवीआनंद, कीर्ति कुमारी और आतिफ अनीश सीमीए इंटर की परीक्षा मे सफल हुए। इंटरग्रुप पास करनेवाले विनय यादव तथा निशि कुमारी शामिल हैं। छात्रों की इस सफलता पर हजारीबाग चैप्टर आनंद कॉलेज कामर्स ब...