दरभंगा, सितम्बर 15 -- दरभंगा। जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति और सार्वजनिक दुर्जा पूजा समितियों की बैठक रविवार को नवचेतना दुर्गा पूजा समिति, भगत सिंह चौक पर हुई। इसमें जिले के विभिन्न सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति के पदाधिकारी व कार्यकारणी सदस्य उपस्थित हुए। सुनील राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पूर्व की कमेटी को भंग कर नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें सभी समितियों की सहमति से पुन: मनीष जायसवाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही सुनील राय और मुकेश महासेठ को महासचिव नियुक्त किया गया। फलाहार कार्यक्रम के लिए धरम कुमार और समन्वय सम्मान समारोह के लिए सुनील राय व रितेश कुमार को प्रमुख चुना गया। पूजा के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास सफाई को लेकर नगर आयुक्त से मिलने पर सह...