गाज़ियाबाद, जून 24 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन दुर्गा पूजा समिति में लगातार तीसरी बार मनीष सेनगुप्ता को अध्यक्ष चुना गया है। मंगलवार को आयोजित समिति की कार्यकारिणी बैठक में नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। समिति के चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि मनीष सेनगुप्ता का नया कार्यकाल वर्ष 2027 तक रहेगा। बैठक में मनोज गर्ग और एसके बनर्जी को सलाहकार समिति में नियुक्त किया गया। वहीं, वर्ष 2025-26 की दुर्गा पूजा आयोजन के लिए पदाधिकारियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...