मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। इंटरनेशनल रेटिंग खिलाड़ी मनीष कुमार (1714) ने संडे रैपिड चेस चैम्यिनशिप का खिताब जीत लिया है। कलमबाग चौक माई स्थान स्थित मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन (एमडीसीए) के कार्यालय सभागार में रविवार को आयोजित इस चैम्पियनशिप में चार राउंड की बाजी खेली गई। मनीष तीन अंक (बुल्कोज 4 अंक) हासिल कर शीर्ष स्थान पर रहे। इतने ही अंक लेकर रैटेड खिलाड़ी राघवेन्द्र कुमार (1617) दूसरे स्थान पर रहे। राघवेन्द्र का बुल्कोज अंक तीन रहा। वहीं, दिव्यांश (1597) को तीसरे अंक से संतोष करना पड़ा। उन्हें 2.5 अंक मिले। टोयस सिंह (1589) 2.5 अंक लेकर चौथे और विजेन्द्र कुमार दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे। एमडीसीए के उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, पूर्व चेस खिलाड़ी आरसी दत्ता ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। धन्यवाद एमडीसीए के उपाध्यक...