पटना, जुलाई 7 -- चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप सोमवार को जन सुराज में शामिल हो गए। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के सामने उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मनीष कश्यप कोई नेता या सिर्फ यूट्यूबर नहीं हैं, वे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। वे हमेशा बिहार के उन लोगों के साथ खड़े रहे हैं जिनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखने वाले सभी लोगों को साथ आना चाहिए। मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार में वास्तविक बदलाव लाने के लिए केवल सवाल पूछना ही नहीं, बल्कि खुद जवाब बनने की जरूरत है। इसी सोच के साथ जनसुराज से जुड़ रहा हूं। इस मौके पर जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ अधिवक्ता वाईबी गिरी, विधानपार्षद अफाक अहमद, पूर्व विधायक किशोर मुन्ना,...