बस्ती, अप्रैल 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। लैब टेक्निशियनों का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को हुआ। इसके पूर्व हुए सम्मेलन की अध्यक्षता घनश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। चुनाव अधिकारी सीएम मल्होत्रा ने बताया कि निर्वाचन के दौरान मनीष सिंह को अध्यक्ष, रजत लता गौतम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि प्रकाश को मंत्री चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद हकीक एवं संप्रेक्षक के रूप में सिराजुद्दीन अहमद का सर्वसम्मति चुनाव हुआ। सीएमओ बस्ती की ओर से नामित चुनाव अधिकारी डीएमओ सीएम मल्होत्रा ने बताया कि सभागार में जिले के समस्त प्रयोगशाला प्राविधिक का सम्मेलन हुआ। यहां पर दो वर्ष के लिए संगठन पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। उसके बाद परिणाम जारी किया गया। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिक संघ के प्...