पिथौरागढ़, जुलाई 23 -- बेरीनाग। नगर के उडियारी निवासी मनीषा महरा ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में तीसरी बार सफलता हासिल की है। मनीषा ने 99.9 प्रतिशत के साथ अखिल भारतीय स्तर पर चौथा रैंक प्राप्त किया हैं। उन्होंने अपनी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की पढ़ाई राइका काण्डे-किरौली,स्नातक की पढ़ाई अल्मोड़ा कैम्पस व परास्नातक की पढ़ाई देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से पूरी की है। वर्तमान में मनीषा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही है। मनीषा के पति अखिलेश रावत भारतीय सेना में सेवारत है। उनके पिता नारायण सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो गए है। और माता विमला महरा गृहणी हैं। मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों तथा गुरुजनों को दिया है। मनीषा की सफलता पर विधायक फकीर राम टम्टा,हिमालया इंटर कालेज चौकोडी की प्रधानाचार्य देवबाला ...