हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी और पूर्व छात्रा मनीषा चौहान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि मनीषा ने हरिद्वार का नाम विश्व पटल पर रोशन किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, संयमित व्यवहार और निरंतर परिश्रम ने ही मनीषा को यूथ आइकॉन बनाया। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मनीषा 2017-20 बैच की छात्रा रही हैं और आज भारतीय टीम में अहम स्थान रखती हैं। उन्होंने मनीषा को 'हिमालयी दीवार' की संज्ञा दी। मुख्य अतिथि मनीषा चौहान ने एसएमजेएन पीजी कॉलेज को भी अपनी सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य पर केंद्रित रहकर निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, सीमा चौहान, प्रो...