चम्पावत, फरवरी 19 -- जिला जजी की अधिवक्ता मनीष उप्रेती और पूजा अधिकारी का चयन नामिका अधिवक्ता के लिए हुआ है। इस पद के लिए चार अधिवक्ताओं ने आवेदन किया था। दोनों का चयन होने पर बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश उप्रेती, डीजीसी भाष्कर मुरारी, रमेश उप्रेती व विद्याधर जोशी, सुरेश जोशी, सुनील खर्कवाल, आरएस रंसवाल, पीएस पाटनी, नवीन मुरारी, एसडी ओझा, गुणानंद थ्वाल, हेम जोशी, कुंदन राणा, अशोक चौधरी, राजेंद्र पांडे, मोहित पांडेय, निर्मल तड़ागी, मनोज कुमार राय, विजय राय, हरीश उप्रेती, आलोक पांडे, दीपक जोशी, गंगा, मृदुल मौनी, अंजलि, प्रांजल वर्मा, दीपाली मेहता ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...