दरभंगा, नवम्बर 13 -- मनीगाछी। बहेड़ा पुलिस निरीक्षक मुरलीधर साह ने गुरुवार को मनीगाछी थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में संधारित पंजियों का अवलोकन किया। अवलोकन के बाद उन्होंने सभी पंजियों तथा सीसीटीएनएस थाना सरिस्ता सम्बन्धित कार्यों को अद्यतन रखने को कहा। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि थाना में संधारित सभी पंजियों का रखरखाव अच्छा पाया गया है। उन्होंने थानाध्यक्ष को वारंटियों की गिरफ्तारी व शराब तस्कर पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...