दरभंगा, जनवरी 30 -- मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र नरेश कुमार ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। पिता ग्रामीण कृषक एवं गृहिणी मां के होनहार नरेश की प्रारंभिक शिक्षा दरभंगा के एक निजी स्कूल में हुई। सीएम साईंस कॉलेज से इंटर के बाद उन्होंने रांची से बीएससी ऑनर्स घन एग्रीकल्चर की डिग्री हासिल की। नरेश वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम में बतौर गुणवत्ता नियंत्रक सहायक तकनीकी के पद पर कार्यरत हैं। इसके पूर्व वे इंडियन बैंक में ग्रामीण विकास अधिकारी के पद पर चयनित हो चुके हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...