मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर बंगरा में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर 207 लीटर स्प्रिट बरामद की है। थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार के बयान पर चैनपुर बंगरा निवासी मो. अनीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि महंत मनियारी के पास गश्ती पर था। उसी दौरान सूचना मिली कि मो. अनीश अपने घर के पीछे भारी मात्रा में स्प्रिट छुपाकर रखे हुआ है। सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की गई, जहां से स्प्रिट जब्त की गई। इसके बाद स्वयं पुलिस अतुल कुमार और रवींद्र कुमार की मौजूदगी में जब्ती सूची तैयार की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...