मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी पुलिस ने मंगलवार रात सूचना के आधार पर मदरसा चौक के पास एनएच 122 किनारे स्थित एक स्कूल में छापेमारी की। इस दौरान स्कूल के मैदान में ट्रक से उतारी जा रही 200 कार्टन शराब जब्त की गई। पुलिस ने राजस्थान नंबर के एक कंटेनर, एक काले रंग की कार और पिकअप भी जब्त की है। हालांकि, इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहा। उसके एक साथी को पुलिस ने पकड़ा है। वह सरैया इलाके का रहने वाला है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 1741.68 लीटर शराब जब्त की गई है। कंटेनर पर पांच सौ बोड़ा डिटर्जेंट पाउडर भी लोड था। एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...