मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मनियारी थाने के रतनौली गांव में मक्के के खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद में ज्योतिक सहनी की पत्नी सुनैना देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि सुनैना देवी की बकरी आरोपित के मक्के के खेत में चली गई। इसी बात को लेकर सुनैना, उसके पुत्र और खेत के मालिक चिंता देवी व अन्य परिजनों से विवाद हो गया। सभी आरोपितों ने सुनैना के पुत्र की पिटाई शुरू कर दी। बचाव में गई सुनैना की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल सुनैना की मौके पर मौत हो गई। मनियारी, कुढ़नी और तुर्की थाने की पुलिस पहुंची। इसके बाद एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। एसडीपीओ पश्चिमी-2 ने बताया कि...