मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर। मनियारी थाने के सोनबरसा गांव में निर्माणाधीन सड़क पर चलने के विवाद में रविवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें तीन लोग जख्मी हो गए, जिसमें एक सिर फट गया। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दोनों गुटों के लोग आपस में मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। घटनास्थल पर पुलिस जांच के लिए गई है। घायलों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...