मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी एनएच पर शनिवार की सुबह तीन वाहन टकरा गए। हादसे में कार चालक सोनू कुमार बाल-बाल बच गया। इस दौरान एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, तीनों वाहनों को साइड करवाकर यातायात सुचारू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर जा रही कार में ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। इसके बाद आगे जा रहे ट्रक से कार टकरा गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मनियारी थानेदार जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ओवरटेक करने में ट्रक ने पीछे से कार में ठोकर मार दी। कार चालक जब तक कुछ समझ पाता आगे जा रहे ट्रक से कार टकरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...