मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम के निर्देश पर रविवार को मनियारी थाना परिसर में विभिन्न मामलों में जब्त 35 सौ लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि अलग-अलग चार कांडों में जब्त किए गए शराब को जेसीबी से नष्ट कर मिट्टी में दबा दिया गया। बताया कि इसमें सबसे अधिक शराब सिलौत गांव से जब्त की गई थी। सभी को डीएम की स्वीकृति मिलने के बाद नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...