मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर। किनारू पंचायत के चौर स्थित पोखर भी शुक्रवार को डूबने से रामवरण मांझी (55) की मौत हो गई। थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि सूचना पर एसआई प्रीति कुमारी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रामवरण मांझी सुबह में बकरी चराने के लिए चौर में गया था। शौच के दौरान पोखर में जाने के दौरान वह गहरे पानी चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। थानेदार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...