मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- कुढ़नी। मनियारी थाने के सिलौत भिमल से शनिवार की रात चोरों ने घर में खड़ी बाइक की चोरी कर ली। हालांकि, पेट्रोल खत्म होने के कारण चोरों ने घर से तीन सौ मीटर दूर बाइक छोड़कर फरार हो गया। मामले को लेकर सिलौत भिमल निवासी शत्रुघ्न महतो ने मनियारी थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। तीनों चोरों की तस्वीर घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद है। पुलिस ने बताया कि चोरों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...