गाजीपुर, अगस्त 31 -- भांवरकोल। थाना क्षेत्र के मनियां गांव में बोरिंग मिस्त्री की करंट की जद में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय विकास सिंह कुशवाहा पुत्र मुन्ना कुशवाहा थाना क्षेत्र के बढ़नपुरा गांव का निवासी था। वह मनियां गांव में बोरिंग कर रहा था। इसी बीच लोहे का पाइप बगल से गुजर रहे 11 हजार के तार से छू गया। जिससे वह मौके पर गंभीर रूप से झुलसकर बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच करते हुए मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर संबंधित मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...