दरभंगा, मई 7 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के मनिकौली गांव के व्यवसायी चंद्रभूषण झा उर्फ बब्लू की मौत आग में झुलसने से हो गयी। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गत सोमवार की शाम में उनकी मौत हुई। मंगलवार की सुबह उनका शव गांव आते ही कोहराम मच गया। मुखिया पूनम गुप्ता ने बताया कि चंद्रभूषण झा दरभंगा शहर के लक्ष्मीसागर बैंकर्स कॉलोनी में घर बनाकर रह रहे थे। वहां वे जेनरल स्टोर समेत अन्य छोटा-मोटा कारोबार कर अपना परिवार चला रहे थे। वहीं पर गत 30 अप्रैल को वे गैस चूल्हे से लगी आग में बुरी तरह झुलस गए। उनकी हालत गंभीर देख परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें उसी दिन रात में पटना के निजी अस्पताल में भेज दिया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मुखिया ने बताया कि उनके नि...