लातेहार, फरवरी 18 -- मनिका प्रतिनिधि। प्रखंड के पल्हेया पंचायत के शतकड़री मैदान में वीर बुधु भगत जयंती समारोह पर सोमवार को संस्कृति कार्यक्रम सह जतरा मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को स्थानीय लोगों ने आदिवासी रीति रवाज के तहत गीत - संगीत एवं ढोल -मांदर के थाप पर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोग एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सह जतरा मेला का उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह ने फीता काट कर किया। आगे विधायक ने वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम को सबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय वीर बुधु भगत आंदोलन रहे थे, उस समय बहुत ही कठिन दौर था। अंग्रेजी हुकूमत के आगे टिक पाना संभव नहीं था फिर भी अन्याय के खिलाफ वीर बुधु भगत ने आव...