लातेहार, अक्टूबर 4 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका वन क्षेत्र अंतर्गत वन भूमि पर अवैध तरीके से अपनाने के ख्याल से किए जा रहे आवास निर्माण पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को अर्धनिर्मित आवास को धवस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, मनिका प्रखंड अंतर्गत रेवत गांव निवासी राशबिहारी यादव के द्वारा बिना अनुमति के वन भूमि पर पक्का मकान निर्माण किया जा रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग भूमि पर कब्जा करने वाला व्यक्ति रेवत गांव निवासी रासबिहारी यादव रेवत गांव के तेवरही विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है । उसका घर रांची के शहर में, मनिका प्रखंड मुख्यालय सहित रेवत गांव में कई एकड़ों में जमीन संपति हैं और वह सम्पूर्ण व्यक्ति है। वह ग्रामीणों को कई बार चुनौती देते हुए कहा कि तुम लोगों को जहां जाना है जाओ हम देख लेंगे । मेरा कोई भ...