सीवान, नवम्बर 17 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के निजामपुर में पटाखे को ले तिलेश्वर चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने चार को नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया है मेरे घर पर पटाखा फेंक दिया गया। जिससे एजबेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घर की लड़कियां गीत गा रही थी। पटाखे की आवाज से चिल्ला कर भागने लगी। इस बात पर पूछे जाने पर उक्त लोग जाति सूचक का बोध कर धमकी देने लगे। वहीं किसी ने मेरे पैकेट से दो हजार रुपए ले लिए लिए। इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...