बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- मनायी गयी भगत सिंह की जयंती शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीपीआई के जिला कार्यालय में शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाइ्र गई। भगत सिंह की तस्वीर पर लोगों ने माल्यार्पण किया तथा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदे आजम का बलिदान देश के लिए सदा अनुकरणीय रहेगा। जिला सचिव प्रभात पांडेय की अध्यक्षता में हुए समारोह में विश्वनाथ प्रसाद, जीशान रिजवी, राजेंद्र महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...