बक्सर, दिसम्बर 25 -- बक्सर। शहर के बसांव मठिया पर गुरुवार को पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र मिश्रा ने की। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मदन मोहन मालवीय ने देश की स्वतत्रंता में अहम योगदान दिया है। साथ ही काशी हिन्दु विश्वविद्यालय का निर्माण का छात्रों को शिक्षा के लिए नई क्रांति की। इस अवसर पर सदर विधायक आनंद मिश्रा, राजपुर विधायक संतोष निराला, राजीव उपाध्याय, बिनोदर ओझा, गोपालजी सम्राट, कन्हैया पाठक, रामाकांत तिवारी, राज कुमार पांडेय, हामीद राजा खान, चंद्रभूषण ओझा, संजय पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...