गौरीगंज, जनवरी 28 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में सोमवार को सिख समुदाय के लोगों द्वारा बाबा दीप सिंह शहीद का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारे में विशेष शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सत्संग द्वारा शबद गायन किया गया। गुरुद्वारा साहिब कमेटी के संयोजक सरदार सिमरन जीत सिंह ने बताया कि बाबा दीप सिंह को सिख इतिहास में एक बहादुर योद्धा, समर्पित विद्वान और दृढ़ विश्वास के रूप में सम्मानित स्थान प्राप्त है। उनके सर्वोच्च बलिदान की याद में अमृतसर के पास गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी का निर्माण किया गया है। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जसविंदर सिंह, उप प्रधान मेजर सतनाम सिंह, मंजीत सिंह, सिंधर कौर आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...