कानपुर, जनवरी 24 -- सीएसजेएमयू में रविवार को मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसमे आने वाले सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। उत्कृष्ट काम करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। हर बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। शहरवासी बूथ में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते है। आपत्ति और नए फॉर्म के लिए आवेदन भी कर सकते है। एडीएम फाइनेंस विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को सभी 3770 बूथों में बीएलओ बैठेंगे। वह मतदाताओं की हर समस्या को दूर करेंगे। शहरवासी जाकर अपनी मतदाता सूची में नाम को लेकर दिक्कत को दूर कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...