गौरीगंज, अप्रैल 13 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में रविवार को सिख समुदाय द्वारा 326वां खालसा साजना दिवस बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के चरणों में मत्था टेका और एक-दूसरे को खालसा साजना दिवस की शुभकामनाएं दीं। खालसा साजना दिवस के पावन अवसर पर शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सत्संग सभा ने खालसा मेरो रूप है खास... जैसे गुरुबाणी शबदों का भावपूर्ण गायन किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयोजक सिमरनजीत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सन 1699 ईस्वी में बैसाखी के दिन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने देहधारी गुरु परंपरा को समाप्त कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सिखों का ज...