काशीपुर, सितम्बर 2 -- काशीपुर, संवाददाता। श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम पर श्रीकृष्ण रासलीला का मंचन के दौरान सोमवार को श्री चंद्र भगवान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। वृंदावन से आए कलाकारों ने रासलीला के छठे दिन कालीदह मंचन किया। जिसमें श्रीकृष्ण ने विषैली यमुना में कूदकर कालिया नाग का वध कर यमुना जी को उसके विष से मुक्त कराया। इससे दर्शक भी भाव भिवोर हो। सातवें दिवस भगवान श्रीकृष्ण ने मंगलवार को रासलीला के दौरान व्रज में गोपियों का माखन चोरी का मंचन हुआ। यहां पुजारी केवलानंद जोशी, राजेश शर्मा, सौरभ सक्सेना, डॉ. विकास गहलोत, इंस्पेक्टर हरेंद्र चौधरी, कटोराताल चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी, कांस्टेबल गौरव सनवाल, विपिन गहलोत, अलका पाल, वीरभान बाठला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...